Delhi, Beforeprint Desk : दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के कोशिश में लगी है। आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा का सिर तलाशने के लिए रविवार को पुलिस से छतरपुर के एक तलाब का पानी निकालने की कार्रवाई की। पर अभी तक उसका सिर नहीं मिला है। सोमवार को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होना है। इसमें पुलिस के तमाम सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। टेस्ट के दौरान फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी (FSL) टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। इसके पहले आफताब ने पुलिस को बताया की उसने श्रद्धा का शव छतरपुर के मैदानगढ़ी स्थित तालाब में फेंका था। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को तालाब से पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू की। गोताखोरों को भी बुलाया गया। मगर खबर लिखे जाने तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका। हां पानी निकालते वक्त आसपास लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई।
इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है। एक प्रैक्टिसिंग वकील ने याचिका में कहा है कि यह घटना लगभग 6 महीने पुरानी है। दिल्ली पुलिस के पास इतने संसाधन नहीं है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई ही बेहतर तरीके से कर सकती है।
दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को मुंबई के पालघर के वसई इलाके की यूनिक पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान का भी बयान लिया। जहां आफताब अपने परिवार के साथ रहता था। पूछताछ में खान ने बताया कि उसके परिवार ने करीब 20 दिन ही पहले अपना घर खाली कर दिया था। फिलहाल उसका परिवार कहां है इसका पता अब्दुल्ला खान नहीं बता सके। इस बीच दिल्ली पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का सीसीटीवी फुटेज लगा था। इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है। शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था।