सूर्य ग्रहण कुछ ही देर में भारत में दिखने वाला है, जानें कब तक रहेगा ये ग्रहण

दिल्ली

Central Desk : इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बस कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार सबसे पहले आइसलैंड में दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा.

गर्भवती महिलायें सूर्य ग्रहण के दौरान अपना विशेष ध्यान रखें. इस दौरान इन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि इस दौरान सूर्य ग्रहण से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. जो कि बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है.

सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने की चीजों में क्यों रखते हैं तुलसी के पत्ते
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है तथा खाने पीने की वस्तुएं अपवित्र हो जाती है. इसी वजह से खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से चीजें पवित्र बनी रहती है साथ ही ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न पड़े.

जानें इन शहरों में कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

लखनऊ……शाम 04:36 बजे………शाम 05:29 बजे

अहमदाबाद…शाम 04:38 बजे………शाम 06:06 बजे

पटना……..शाम 04:42 बजे………शाम 05:14 बजे

भोपाल……शाम 04:42 बजे………शाम 05:47 बजे

मुंबई……..शाम 04:49 बजे……..शाम 06:09 बजे

नागपुर……शाम 04:49 बजे……….शाम 05:42 बजे

दिल्ली NCR और भारत के प्रमुख शहरों में इस समय शुरू होगा सूर्य ग्रहण

दिल्ली- शाम 4 बजकर 29 मिनट से शाम 5 बजकर 42 मिनट तक

अमृतसर- शाम 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक

भोपाल- शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक

लखनऊ – शाम 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक

देहरादून- शाम 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक

शिमला- शाम 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक

न करें ये काम-

सूर्य ग्रहण के दौरान तेज धार वाली और नुकीली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान नाखून काटना, कंघी करना शुभ नहीं माना जाता है.

मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, ऐसे मेंइस दौरान कोई भी नया काम या मांगलिक कार्य शुरू नहीं करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए. इन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.