सोनिया गांधी से होगी ED की पूछताछ, कांग्रेस मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन का दौर जारी

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। नेशनल हेराल्ड केस में आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सवालों से सामना पड़ेगा. राहुल और प्रियंका भी उनके साथ जा सकते हैं. इसके विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. सोनिया गांधी से ईडी विशेष पूछताछ की तैयारी में हैं. ईडी की अतिरिक्त महानिदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों में सोनिया गांधी के साथ पूछताछ की जाएगी. दस्तावेज दिखाकर भी पूछताछ होगी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पहले चरण में सात व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद यंग इंडिया को लेकर पूछताछ होगी. दूसरे चरण मे एजेएल और कांग्रेस को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी. इसी क्रम में आज सुबह पटना के कारगिल चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने उतरे हैं. जबकि कांग्रेस मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन का दौर जारी है.

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को लेकर बीजेपी यह पूछ रही है कि आखिर इतना हो हल्ला क्यों मचा है. अगर सोनिया और राहुल निर्दोष है तो डरने की क्या जरूरत है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने पूरे देश का दिल जीता है. उन्होंने यूपीए का गठन किया है. सोनिया गांधी ने यूपीए का गठन किया.

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद छोडा था. उनके परिवार में इंदिरा गांधी की शहादत हुई थीं. जबकि, पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का एंजेसी से गठबंधन है. साजिश है कांग्रेस को रोकने का. विपक्ष को चुप कराने की साजिश है.