धमाकों से दहला यूक्रेन, अलगाववादियों की गोलियों से एक सैनिक की मौत

News दिल्ली

सेंट्रलडेस्क। रूस के साथ युद्ध के मुहाने पर खड़े यूक्रेन में लगातार कई धमाकों से दहशत पैदा हो गई ।एजेंसियों की ख़बरों के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन से कई धमाकों की आवाज सुनी गई। पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के नियंत्रण वाले दोनेस्तक शहर के उत्तरी हिस्से में विस्फोटों से दहशत पैदा हो गई।

दूसरी ओर यूक्रेन में अलगाववादियों की गोलाबारी में एक सैनिक मारा गया। एक राजनयिक सूत्र ने रविवार को रॉयटर्स को बताया कि शनिवार को यूरोप में सुरक्षा और संगठन के मॉनिटरों द्वारा यूक्रेन में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यूक्रेनी सरकार और अलगावादी ताकतें साल 2014 से पूर्वी यूक्रेन में लड़ रही हैं।

इस क्षेत्र में गोलीबारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका इसलिए भी तेज हो गई है, क्योंकि दोनेत्सक में रूस समर्थित अलगाववादी सरकार के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने एक बयान जारी कर पूरी तरह से सैनिकों के लामबंदी का ऐलान किया है। यहां से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रूस भेजा जा रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की लगातार पश्चिमी देश के नेताओं से बात कर रहे हैं। ताकि युद्ध को टाला जा सके। एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस आने वाले दिनों या हफ्तों में यूक्रेन पर हमला कर इस पर कब्जा कर सकता है। जबकि रूस का कहना है कि उसका हमले का कोई इरादा नहीं है।

यह भी पढ़ें…