यूपी प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी में होने की संभावना

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च के आखिरी हफ्ते से अप्रैल के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होने से बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे जारी होने के बाद शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

हालांकि, स्कूलों के लिए कुछ निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 शुरू होने से पहले प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाना होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाले प्री-बोर्ड एग्‍जाम बिल्‍कुल बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर ही आयोजित किए जाएंगे। एग्‍जाम की कॉपियां स्‍कूल के टीचर्स चेक करेंगे। प्री-बोर्ड एग्‍जाम फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकते हैं।

स्कूल चाहें तो एग्‍जाम की डेट पर खुद भी फैसला ले सकते हैं। परीक्षाएं स्कूल में ही आयोजित की जाएंगी। प्री बोर्ड परीक्षा से मिलेगी मदद, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्कूल लंबे समय से बंद चल रहे थे। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का काफी लॉस हुआ है। इस स्थिति में बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें काफी मदद मिल जाएगी। बोर्ड के इस प्रयास से वे मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें…