यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की सरकार गठन की आज तय हो जायेगी रूपरेखा

Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हासिल हुई विजयश्री का बाद सरकार गठन की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आज रात तक इन चारों राज्यों में सरकार गठन की रूपरेखा बना ली जायेगी। इसके बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चारों राज्यों में सरकार गठन की तारीख की औपचारिक घोषणा करेगा।

सरकार गठन को ले मंगलवार को उत्तराखंड और मणिपुर को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चर्चा हुई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ अन्य नेताओं से प्रदेश के नेताओं ने मुलाकात की। बुधवार को उत्तर प्रदेश और गोवा के प्रदेश नेतृत्व के साथ चर्चा होगी और मंत्रिमंडल की रूपरेखा तैयार होगी।

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला शीर्ष के दो-तीन नेताओं के बीच होना है। सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा की बैठक हुई थी। उसमें कुछ सहमति बनी है। लेकिन अंतिम फैसला बुधवार तक होना है। उत्तर प्रदेश में तो योगी आदित्यनाथ का नाम है ही, मणिपुर में बीरेन सिंह और गोवा में प्रमोद सावंत के नेतृत्व को लेकर भी लगभग सहमति है।

यह भी पढ़ें…

एक दिन पहले ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए अमित शाह, उत्तराखंड के लिए राजनाथ सिंह, मणिपुर के लिए निर्मला सीतारमण और गोवा के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे राज्यों में जाकर विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। लेकिन उससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का खाका भी लगभग तैयार हो जाएगा। प्रदेश के नेता सोमवार से ही दिल्ली पहुंचने लगे हैं।