सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है, लेकिन अगर आपको फ्री में कुछ लीटर पेट्रोल-डीजल दिया जाए या कैशबैक दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? जी हां, ये सच है। पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के जरिए आप अपना पैसा बचा सकते हैं। मार्केट में कई फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं।
इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को इंडियन ऑयल कोटक को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस गठजोड़ से ग्राहकों को एक बेहतर रिवार्ड प्रोग्राम देखने को मिलेगा। ग्राहकों को फ्यूल खर्च और नॉन-फ्यूल और फ्रीक्क्वेंट खर्च वाली कैटेगरी, जैसे डायनिंग और ग्रोसरी पर बेहतर रिवार्ड मिलेगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल ट्रांसफॉर्मेशन) संदीप मक्कर ने कहा, “हम कोटक महिंद्रा बैंक के साथ गठबंधन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करके फ्यूल भरवाने के अनुभवों को बदलने में दृढ़ता से विश्वास करता है।
”मक्कर ने कहा कि इस पार्टनरशिप से इंडियन ऑयल और कोटक महिंद्रा बैंक को अपनी ब्रांड पहुंच को और मजबूत करने और ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेग। इंडियन ऑयल के 33 हजार से ज्यादा फ्यूल स्टेशनों में से 98 फीसदी से ज्यादा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वॉलेट पेमेंट स्वीकार करते हैं।
यह भी पढ़ें…