सेंट्रल डेस्क। पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहा है कि तृणमूल कांग्रेस सभी चारों नगर निकायों- आसनसोल, विधाननगर, चंदननगर और सिलीगुड़ी में क्लीन स्वीप कर सकती है। टीएमसी चारों सीटों पर आगे चल रही है।
बंगाल निकाय चुनाव का परिणाम तेजी से सामने आ रहा है। विधाननगर निगम के 41 वार्ड की 39 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। वहीं सिलीगुड़ी की 47 सीटों में से 40 वार्डों, आसनसोल में 106 के 70 वार्डों और चंदननगर में 33 वार्डों में 31 पर टीएमसी आगे चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जीत के आंकड़े भी कुछ इसी तरह से रहेंगे। इस बढ़त के बाद सीएम ममता ने इसे मां, माटी मानुष की जीत बताया है।
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल नगर निगम में अब तक 89 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है। आसनसोल नगर निगम में सीपीआईएम को दो सीटें मिली हैं और भाजपा को तीन सीटें मिली हैं। जबकि सात सीटों पर भाजपा, कांग्रेस-निर्दल को तीन-तीन सीट पर जीत मिली है। वहीं माकपा को दो सीट पर जीत मिली है।
एक सीट वार्ड संख्या 31 में तृणमूल कांग्रेस एवं माकपा के बीच मुकाबला टाई हुआ है। संध्या पांच बजे चुनाव अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाया है, अनुमान किया जा रहा है कि यहां टास से जीत-हार का फैसला होगा। अब आसनसोल नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस बोर्ड गठन करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नगर निगम चुनाव में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए मतदान करने पर आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदननगर के लोगों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें…