हर्ष व उल्लास से बकरीद का त्योहार बना सद्भावना दिवस, अमरनाथ के शहीदों को भी श्रद्धांजलि: MRM

दिल्ली

सेन्ट्रल डेस्क। देश भर में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने ईद उल अजहा के दिन को सदभावना दिवस के तौर पर मना रहा है। इस ईद की खास बात यह भी है कि मुस्लिम मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे पर अफसोस जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके एवं परिवारों के लिए दुआएं मांगी गई।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों और नुमाइंदों ने देश भर में अपने अपने मोहल्लों के लोगों के साथ ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान देश और दुनिया में अमनो अमान के लिए दुआएं की गईं। इस मौके पर कौमी इत्तेहाद बना रहे इसके लिए खास तौर पर दुआ मांगी गई। तकरीबन 16 अमरनाथ यात्रियों की बादल फटने से हुई मौत पर अफसोस जताते हुए दुआएं की गई। साथ ही नमाज के बाद कब्रिस्तान में इन सभी लोगों के लिए फतिहा (श्रद्धांजलि दी गई) पढ़ा गया।

मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देश वासियों और मुस्लिम समाज को अमन, शांति, भाईचारे और त्याग के पर्व की हार्दिक बधाइयां दीं, साथ ही आह्वान किया कि देश में हार्दिक सौहार्द का वातावरण बना रहे। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सभी से यह अपील करता है की हम सभी इस भाईचारे को बनाये रखें और कायदे-कानून के दायरे में रहकर ही ईद की खुशियां मनाये।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपील करता है कि किसी भी तरह की अराजकता न फैलने दें। कुछ विदेशी ताकतें और देश के चंद असमाजिक तत्व ऐसे अवसर पर शैतानी हरकतों के जरिए हिंदुस्तान की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों की पहचान करते हुए उन्हें कानून के हवाले करें और एकता, शांति, सद्भावना, प्रेम और उल्लास का माहौल बना रहने में अपना कर्तव्य निभाएं।