- बीडीओ, सीओ सहित विद्युत विभाग के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिकटा, शेषनाथ तिवारी। सिकटा प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश बढता जा रहा है। अब अगर 15 जुलाई तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 16 से आंदोलन करने के लिए विभाग के अधिकारियों को चेतावनी लोगों ने दी है। लोगों ने बताया कि आंदोलन का नेतृत्व गौचरी पंचायत के सरपंच बिट्टू राय करेंगे। इसे संबंध में सरपंच ने आज बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार समेत बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुभाष कुमार से मिलकर ज्ञापन सौपकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दिया है।
सरपंच ने बताया है कि शनिवार को अनियमित विद्यूत आपूर्ति को लेकर गौचरी गांव से पावर सबस्टेशन तक पैदल मार्च करने की योजना बनी थी। लेकिन बकरीद को लेकर जिले में निषेधाज्ञा लागू है। जिससे लेकर कानून का पालन करते हुए पैदल मार्च कार्यक्रम को तत्काल वापस ले लिया गया है।
अब अगर 15 जुलाई तक बिजली समस्या दूर नही हुई तो मजबूर हो कर 16 जुलाई को शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन किया जायेगा। कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने कहा कि उपर से ही कम बिजली की कम आपूर्ति हो रही है। बिजली की समस्या पूरे जिले में है।