चंपारण : कोटवा में कृषि उद्यमी केंद्र सह आरटीआई कार्यालय का हुआ उद्घाटन

पूर्वी चंपारण

कोटवा/ संजय दुबे। कोटवा प्रखंड के कोटवा पंचायत अंतर्गत कोटवा ओवर ब्रिज कझिया रोड़ में कृषि उद्यमी केंद्र सह आरटीआई कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मौसम राज द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस बात की जानकारी देते हुए बीपीएम मौसम राज ने बताया कि इस कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का संचालन जीविका से जुड़ी नेहा यादव द्वारा किया जायेगा।

इस केंद्र पर कृषि से संबंधित जैविक उर्वरक,पशु आहार ,खाद, बीज उपलब्ध कराने हेतु एवं खाते में राशि जमा और निकासी का कार्य किया जा सकेगा।सूचना के अधिकार के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता रूपलाल यादव ने बताया कि सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी से पंचायत स्तर पर लोगो को जागरूक करना इसका मूल्य उद्देश्य है।

साथ ही इस जगह से खरीदी गई वस्तुओ का ऑनलाइन बिल भुगतान भी लिया जायेगा। मौके पर सामुदायिक समन्यवक मुकुंदी राय, सुबोध कुमार, रमेश कुमार, रानी कुमारी भारती, कार्यालय सहायक आदित्य कुमार,डाटा एंट्री ऑपरेटर सीबू कुमार,रौशनी सीएलएफ की अध्यक्ष रेखा देवी,चंदेश्वर राम,सहित कई जीविका दीदी उपस्थित रही।