-बताया उत्पाद विभाग ने जब्त वाहनों को नीलाम कर 4 करोड़ 38 लाख 85 हजार रुपए प्राप्त किया
Motihari/Rajan Dwivedi: जिला उत्पाद विभाग के तत्वधान में मद्य निषेध संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस क्रम में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब विनष्टीकरण, वाहन अधिहरण, वाहन निलामी, राजसात से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शराब कांड में थाना वार वाहन नीलामी व विनष्टीकरण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। शराब विनष्टीकरण में 11439 प्राप्त सभी प्रस्तावों में आदेश पारित किया जा चुका है। पुलिस विभाग के लिए कुल 885243 लीटर शराब एवं उत्पाद विभाग के लिए कुल 363298 लीटर शराब के विनष्टीकरण का आदेश पारित किया जा चुका है।
वाहन संबंधी न्यायालय में कुल अधिहरण वादों की संख्या 35 14 , निष्पादित अधिहरण वादों की संख्या 3374 , लंबित अधिहरण वादों की संख्या 140 है। अब तक कुल नीलाम वाहनों की संख्या 1952 है। निलाम वाहन से प्राप्त राशि 4 करोड़ 38 लाख 85 हजार 5 रुपए है। पेनाल्टी से 176 मुक्त वाहनों से लगभग 52 लाख 16 हजार छह सौ रुपए प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार , संबंधित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , जिला विधि शाखा पदाधिकारी, जिला उत्पाद अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक, पी पी ,उत्पाद पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।