कोटवा / संजय दुबे। अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक ओम प्रकाश बैठा के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को अंचल कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ मोनिका आनंद संचालन सचिन भारद्वाज ने किया। समारोह में जनप्रतिनिधि,अंचल कर्मियो ने सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को माला पहनाकर और शॉल, गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने कहा कि सरकारी नौकरी के कार्यकाल में बेहतर तरीके से कार्य करना एक कर्मी की उसकी खास पहचान बनाता है। अंचलाधिकारी ने सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान ओम प्रकाश बैठा ने पूरे कार्यालय से बेहतर तालमेल बनाए रखा।
ओम प्रकाश बैठा कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए है न कि कार्यालय के कर्मियों के बीच बने बेहतर संबंध से। बीडीओ सरीना आजाद ने प्रधान लिपिक ओम प्रकाश बैठा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चादर भेट कर सम्मानित किया।
समारोह को मुखिया राजू ठाकुर,पप्पू कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश कुमार सिंह,प्रमुख पति सुनील कुमार दास,विश्वनाथ प्रसाद,सतेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल यादव,अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, ओम प्रकाश शर्मा,अमरेश कुमार,अशोक कुमार,मणिभूषण कुमार, तरूण कुमार,अंचल लिपिक उमेश कुमार,अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।