नोडल पदाधिकारी के देखरेख में हुआ बीज का वितरण
Harsiddhi/ Bipin Kumar Chaubey: पूर्वी चंपारण हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में सरकार इस बार चना की खेती कराने जा रही है। इसके लिए सरकार किसानों को अस्सी प्रतिशत अनुदान पर चना बीज उपलब्ध करा रही है। राज्य योजना के तहत किसानों को दलहन खेती को बढ़ावा देने के लिए मसूर व चना की बीज का वितरण शुरू किया गया है। बीआरबीएन के डीलर गायघाट स्थित शिव शक्ति खाद बीज भंडार के यहां से नोडल पदाधिकारी(कृषि) सुरेश प्रसाद, कृषि समन्वयक रामा प्रसाद सिंह के देखरेख में अनुदानित बीज का वितरण कराया गया। बताया जाता है कि किसान ओटीपी लेकर दुकान पर जाकर अनुदान पर चना व मसूर का बीज ले रहे है। बीज लेने के लिए उक्त दुकान पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है।
नोडल पदाधिकारी सुरेश ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ का सिद्धांत लागू है। उन्होंने बताया कि सरकार दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए अस्सी प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि इस माह में दलहन की खेती पूर्ण कर ले। अन्यथा उपज प्रभावित होगी।
बरमासवा के किसान वशिष्ठ चौधुर, मुरारपुर के किसान जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से बहुत लाभ मिल रहा है। किसान वितरण के मौके पर बीआरबीएन के डीलर अजय कुमार, किसान सलाहकार संतोष सिंह सहित अन्य थे।