चंपारण : भाजपा से क्षुब्ध दीपक राजद का दामन थाम बाल्मीकिनगर से लड़ेंगे चुनाव

पूर्वी चंपारण

बगहा/ विजय प्रकाश पाठक। आगामी 7 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बगहा तिरुपति शुगर मिल उच्च विद्यालय के बगल में स्थित चीनी मिल मैदान में आएंगे। जिसको लेकर बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने मंगलवार की देर शाम संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को पूर्व उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मैं अपने समर्थकों एवं सहयोगियों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करूंगा।

साथ ही उन्होंने संभावना जताई है कि सदस्यता ग्रहण के पश्चात नेता प्रतिपक्ष के द्वारा वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट का टिकट भी मुझे सौंपा जाएगा। वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनाव के जिम्मेदारी मुझे मिल रही है जिसको लेकर मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा छोड़ने के कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया गया कि बीते 5 वर्षों से भाजपा के लिए तन मन धन से लगा हुआ था मगर भाजपा के द्वारा मुझे अपेक्षित किया गया।

जिससे स्थानीय लोगों के साथ मुझे भीठेस पहुंची है। लोगों का कहना है कि पार्टी काम करने वाले लोगों को टिकट नहीं देती है। जिसको लेकर लोगों के मन में भाजपा के प्रति क्रोध पनप रहा है। वाल्मीकि नगर के लोगों की अपेक्षा को देखते हुए मैं राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए लोकसभा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आने वाला हूं।

जिसकी ऑफिशियल घोषणा 7 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष के द्वारा महारैला के दौरान की जाएगी। दीपक यादव ने बताया कि उक्त महारैला में करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है। हजारों की संख्या में लोग मेरे साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि चंपारण में पहली बार मैं देख रहा हूं कि सभी जाति व धर्म के लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं। जिसको देखते हुए मैं बाल्मीकि नगर लोकसभा की जनता के विकास के लिए राजद की सदस्यता ग्रहण करूंगा।