चंपारण : 75 पोल के बीच 6 लाख 33 हजार का विधुत वायर चोरी, 2 हजार उपभोक्ता प्रभावित

पूर्वी चंपारण

कोटवा / संजय कुमार दुबे। कोटवा में विद्यालय में रखे मध्यान की चावल और सामानों की चोरी के बाद अब विधुत वायर की चोरी का नया घटना सामने आया है। बेखौफ चोरो ने बिजली सप्लाई होने के बावजूद थाना क्षेत्र में अलग – अलग जगह एलटी व हाई वोल्टेज का तार 75 पोल के बीच का काट लिया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत विभाग द्वारा 6 लाख 33 हजार 471 रुपये बताता गया है।

वही इस वजह से 10 ट्रांसफार्मर के 2000 उभोक्ता का विधुत आपूर्ति ठप हो गया है। मामले में विभाग के कोटवा जेई शशिकांत कुमार ने कोटवा थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया गया है कि चोरो ने कररिया में 15 पोल , अमवा चिमनी भठ्ठा के पास 20 पोल के बीच का एलटी एवं तिरहुत मेन कनाल राजापुर नहर से लेकर चुरिहार टोला कररिया से 40 पोल के बीच का हाई वोल्टेज वायर काट कर चोरी कर लिया है।

इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।