चंपारण : हरसिद्धि के विधायक पर अभद्र व्यवहार को लेकर एफआईआर

पूर्वी चंपारण

चकिया / बीपी प्रतिनिधि। चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से अभद्र व्यवहार पर हरसिद्धि विधायक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस सम्बन्ध मे पुलिस को दिए आवेदन मे कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया है कि बीते गुरुवार को हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान द्वारा उन्हें फोन कर वार्ड संख्या 17 मे जल जमाव की समस्या को बताया गया। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जल जमाव वाला रोड रेलवे की होने की बतायी गई।

फिर विधायक द्वारा कहा गया कि अगर रेलवे की रोड है तो आपका जल नल का पानी वहाँ कैसे गिर रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जनता द्वारा लिखित आवेदन भेजवा दिया जाय, जाँच करा लेंगे। इस पर विधायक ने कहा कि आप आज ही उक्त रोड पर मिट्टी रोड़ा डलवाने का कार्य करें।

मेरा फोन स्पीकर पर है और यहां जनता सब सुन रही है। आज अगर इसको नहीं भरवाते है तो आपको कार्यालय से खींचकर पैदल लाया जायेगा और उसी पानी मे डूबा दिया जायेगा। इस कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि आप धमकी दे रहे है। आप इस तरीके से बात नहीं कीजिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि विधायक ने गाली भी दी।

पुलिस ने कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर विधायक पर मामला दर्ज कर मामले कि जाँच कर रही है। वही विधायक कृष्णनंदन पासवान के मोबाईल पर उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उनका मोबाईल आउट ऑफ़ नेटवर्क एरिया बता रहा था जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

इधर हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान का आवास भी चाणक्यपुरी नगर परिषद वार्ड 17 मे ही अवस्थित है। वे पिपरा विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 2005 से 2010 तक इस क्षेत्र से विधायक रहकर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उक्त मुहल्ला वासियो के आने जाने का मुख्य मार्ग भी रेलवे स्टेशन के बगल से गुजरने वाली रोड ही है। रोड पर जल जमाव होने के कारण रेल यात्रियों से लेकर मुहल्ला वासियो के लिए बड़ी समस्या है।