चंपारण : पिस्टल का भय दिखा कर नब्बे हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण

संग्रामपुर / उमेश कुमार। पूर्वी चंपारण जिले के भारतीय स्टेट बैंक संग्रामपुर से रुपया निकाल कर घर जा रहें एक ब्यक्ति को दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा नब्बे हजार की राशि लूट कर चलते बने। घटना संग्रामपुर से नवादा जा रही चम्पराण तटबंध पर बताई जा रही हैं।

बताया गया हैं कि प0 संग्रामपुर पंचायत के वार्ड-दो भीतभरवा गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर संग्रामपुर स्टेट बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे थे।घटना के बाद पीड़ित ओमप्रकाश ठाकुर के सूचना देने पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह पीड़ित के निशानदेही पर छापेमारी में जुटे हुए हैं।घटना एक बजे दिन की हैं।

पीड़ित अपनी बाइक से नवादा ढाला से पहले बांध से उत्तर में स्थित अपने घर जा रहे थे की वह जैसे ही एसएच 74 से होते हुए ईजरा गांव से बांध की तरफ जाने वाली सड़क से होकर बांध पर चढ़कर बांध पर स्थित गंडक कटावरोधी कार्य के कर्मियों के द्वारा बनाई गई झोपड़ी के पास पहुंचे तो अचानक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों के द्वारा उनका रास्ता रोक लिया गया और पैसा छीनने का प्रयास किया गया।

जब ओमप्रकाश पैसा देने से इनकार किया तो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर लूट उसकी राशि लूट लिया।बताया जाता है कि कुल 90 हजार रुपया उनके पास था जिसे अपराधी लेकर चलते बने।घटना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के निर्देश में पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।