चंपारण : जसौली पट्टी पंचायत में महात्मा गांधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का हुआ आगाज

पूर्वी चंपारण

कोटवा / संजय दुबे। कोटवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जसौली पट्टी पंचायत स्थित गांधी ग्राम हाई स्कूल खेल मैदान में सात दिवसीय महात्मा गांधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच सीजन 7 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व प्रमुख हिमांशु उर्फ गप्पू सिंह,पूर्व प्रमुख अवधेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सकलदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। टॉस पकड़ीदयाल जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 175 रन बनाया।

जबाव में उत्तरी केसरिया की टीम 15 वे ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच केसरिया के मो जाफर को पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा प्रदान किया गया ।एम्पायरिंग रिशु राज और डील्लू सिंहनिकेश सिंह ने किया।

वही राहुल सिंह का कोमेंट्री दर्शको द्वारा खूब पसंद आया। स्कोरिंग नीतीश सर सम्भाल रहे थे। मैच प्रबंधन समिति ने बताया कि फाइनल मैच में विजेता टीम को 30 हजार रुपए वो ट्रॉफी एवम उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए एवम ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।आगे बताया कि कल का खेल हरसिद्धि बनाम मोतिहारी के बीच होंगी।

मौके पर हरिंद्र सहनी, जीतू सिंह,सोनू पासवान,राजेश्वर बैठा आयोजक के रूप में मुकुल सिंह,सौरभ सिंह,पंकज सिंह,रिशु राज उर्फ बीटू,निरंजन सिंह,राहुल सिंह,सोनू सिंह,सत्यम सिंह,झुन्ना सिंह, डील्लू सिंह,अभिषेक सिंह,मुन्ना सिंह,आर्यन सिंह,दिवाकर सिंह,दिलीप सिंह, निजू सिंह,सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।