चंपारण : जांच परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित

पूर्वी चंपारण

कोटवा / संजय दुबे । प्रयास एक पहल संस्था में पढ़ने वाले बच्चों में से जांच परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को स्थानीय राजद विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि कोटवा प्रखंड अंतर्गत डुमरा पंचायत के अमवा गांव वार्ड नंबर 2 में यह संस्था विगत एक वर्षो से संचालित है।इस संस्था में लगभग 100 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं।

संचालक विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस संस्था में कई मेधावी छात्र छात्राए अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ निशुल्क शिक्षा बच्चो को देते है। उसी बच्चों का टेस्ट परीक्षा लिया गया था। जिसमे अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक द्वारा संस्था के संचालक एवम सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया । साथ उसमे पढ़ने वाले बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए विधायक द्वारा खूब मन लगाकर पढ़ने एवम भविष्य में गांव समाज का नाम रौशन करने की बात कही।मौके पर स्थानीय मुखिया अखिलेश उर्फ राजू ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि लखींद्र प्रसाद यादव, मोहन पासवान,बबलू कुमार,गुलशन कुशवाहा,नितेश कुशवाहा,कुमार हिमांशु, बलिराम कुशवाहा,शशि कुमार,आकाश जायसवाल,सचिन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।