Motihari, Rajan Dwivedi: राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड एवं कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक शोध एवं विकास केंद्र मेहसी के परिसर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अभिषेक कुमार एवं आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा व सामाजिक शोध एवं विकास केंद्र के अध्यक्ष अमर ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार अभिषेक ने कहा की प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कोविड से प्रभावित प्रवासी नागरिकों के आजीविका संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्यमी जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार झा ने अमर, हामिद रजा , नियाज़ अहमद, कुमारी स्वर्णा, वार्ड सदस्य शशि कुमार, कहकशा कुलसुम, शालिनी संस्कार, दुर्गा कुमारी, खुशबू कुमारी, सुनंदा कुमार, सुनीता कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनी देवी, हसीना खातून, अभय कुमार सिंह, सिकिन्द्र मांझी, पुष्पांजीली कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा।