संग्रामपुर / उमेश कुमार। थाना में डियूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों को अब टेंट टेंट से निजात मिल गयी। वर्षो से पुलिस बैरक नहीं होने का दंश झेल रहे संग्रामपुर थाना को अब अपना पांच कमरों का ऐसवेस्टर सेट सभी सुविधाओं से युक्त करके पुलिस कर्मियों दे दिया गया।
अपनी पदस्थापना के बाद से थानाध्यक्ष थाने में डियूटी कर रहें पुलिसकर्मियों की डियूटी के बाद सोने और रहने की कोई ब्यवस्था नहीं थी कर्मी चादर व प्लास्टिक टांग कर डियूटी बजा रहे थे जो थानाध्यक्ष को हमेशा भीतर ही भीतर कष्ट हो रहा था।
जिसके बाद उन्होंने बैरक निर्माण की ठान ली और स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से दो कमरे के बैरक निर्माण की पहल शुरू कर दी।और उसका यह पहल रंग लाई और तीन सीट वाले महिला व पुरुष शौचालय के साथ पांच कमरे का बैरक बना कर पुलिसकर्मियों को रहने के लिए शुक्रवार को सुपुर्द कर दिया।
जन सहयोग से बनाए गए इस पांच कमरों में बड़ा सा हॉल बनाया गया हैं जो महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय के साथ जबकि चार कमरों में तीन तीन बेड लगाया हैं।
इस संबंध में जिप सदस्य पंकज द्विवेदी ने कहा कि
यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों के सहयोग का परिणाम हैं।
मैं तो एक कड़ी बन कर इसे धरातल पर उतारा हैं। थानाध्यक्ष की इस पहल की जितनी प्रशसा की जाए कम हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही सामाजिक कार्यो में इनकी रुचि सराहनीय हैं।