112 सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को मिल रही सहूलियत, जीर्णोद्धार तलाब को देख गदगद हुए डीएम
संग्रामपुर/ उमेश कुमार । प्रखण्ड के भटवलिया पंचायत के वार्ड सात भटकर्जा बरेठी तालाब के तट पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कान्तेश मिश्रा ने आमजनों को सम्बोधित किया व समस्या को सुन समाधान के उपाय बताएं। डीएम ने सम्बोधन में कहा कि जीर्णोद्धार करके जिस तालाब को मांनसरोबर बना बनाया गया उसकी प्रसंसा जितना भी किया जाय कम।
इस कार्य के लिए भटवलिया पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी को धन्यवाद दिया ।डीएम ने जन संवाद में पहुचे लोगो से बारी बारी उनकी समस्याओं को जाना और उसके निदान के लिए कार्यक्रम में मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिया ।एसपी कान्तेश मिश्रा ने कहा की पुलिस आप लोगो के साथ है किसी भी समस्या के संग्रामपुर थानाध्यक्ष के मोबाइल व 112 पर फोन करके आप अपनी सहायता ले सकते हैं ।
पिछले वर्ष नवम्बर माह में 112 सेवा आरम्भ की गई थी जिसका ग्रामीण क्षेत्र बहुत से लोगों को पुलिस का सहयोग व अपराध पर नियंत्रण है ।डीडीसी समीर सौरभ ने उपस्थित लोगो को कई तरह की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने व किसी प्रकार की समस्या होने पर मिलने कार्यालय में मिलने की बात कही।अरेराज एसडीएम अरुण कुमार ने लोगो को बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाना में सीओ व थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप जानता दरबार लगाकर भूमि विवाद मामले का निपटारा किया जाता है जिसमे भूमि सम्बन्धी मामलों को लेकर जरूर जाय।
इस दौरान डीसीएलआर इति चतुर्वेदी , बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ सुरेश पासवान , आरो दीपा कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगरनाथ प्रसाद यादव, बीएओ नवल किशोर सिंह, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एमओ जागृति कुमारी, पीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक नितेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार गिरी, ग्रामीण नाबालिक गिरी,मोतीलाल गिरी उमेश गिरी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी मौजूद थे।