Champaran: साइक्लिंग गेम के लिए होगा सेलेक्शन ट्रायल, प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर : सिद्धार्थ

पूर्वी चंपारण

-सेलेक्शन ट्रायल में जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक व बालिकाओं की होगी भागीदारी, तिथि का निर्धारण शीघ्र

Motihari/Rajan Dwivedi: जिले में साइक्लिंग गेम में बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए सेलेक्शन ट्रायल होगा। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक व बालिकाओं की भागीदारी होगी। इसकी जानकारी देते हुए पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि जिला में संघ के गठन के बाद से संसाधनों के अभाव के बावजूद खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। पिछलें वर्ष रोड रेसिंग व एमटीबी साइक्लिंग में दो खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर थर्ड प्लेस हासिल किया था। जबकि इस वर्ष राज्य स्तरीय रोड रेसिंग में चार बालिकाओं ने एक स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीतकर जिले की प्रतिभा को कायम किया। कहा कि सेलेक्शन ट्रायल में जूनियर वर्ग (17-18 वर्ष) व सीनियर वर्ग में (19 वर्ष से उपर) के बालक-बालिका शामिल होंगे।

इसके लिए जल्द ही तिथि का निर्धारण कर दिया जाएगा। ट्रायल में जिला के निर्धारित आयु के बालक-बालिका शामिल होंगे। ट्रायल की प्रक्रिया संघ की चयन समिति करेगी। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन के उपरांत खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास से जोड़ा जाएगा। कहा कि साइक्लिंग गेम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश है। गेम में आगे बढ़ने के लिए अपना रेसर या प्रोफेशनल साइकिल होना आवश्यक है। अगर किसी खिलाड़ी में प्रतिभा है तो करियर के दृष्टिकोण से कई बेहतर अवसर मिलेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में खेलों इंडिया के द्वारा साइक्लिंग की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी।

जिसमें जिला संघ के 11 वर्ष से उपर (यूथ, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर) की केवल बालिकाओं की भागीदारी होगी। इसके अलावा प्रखंड स्तर पर टैलेंट हंट साइक्लिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। इसका आयोजन साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के दिशा निर्देश में होगा। इसके आयोजन की तिथि का भी निर्धारण जल्द कर दिया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव के बाद इसका आयोजन होगा। टैलेंट हंट का आयोजन सर्वप्रथम मोतिहारी, पकड़ीदयाल, तुरकौलिया व सुगौली प्रखंड में होगा। इसमें संबंधित प्रखंड क्षेत्र के निजी व सरकारी विधालयों के बच्चों की भागीदारी होगी। फिजिकल के आधार पर होने वाली टैलेंट हंट में चयनित बच्चों को गेम में मजबूत बनाया जाएगा।