चंपारण : विद्यालय में खेल कूद एवं नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पूर्वी चंपारण

विजेता छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कोटवा/संजय दुबे। नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के बैनर तले कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय 10+2 महात्मा पट्टी में प्रखंड स्तरीय खेल कूद एवं नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उद्घाटन आर्मी जवान ललन कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए खेल कूद जीवन में बहुत जरूरी है। आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मो साजिद आलम और दूसरा स्थान यहसान हुसैन ने प्राप्त किया।वही नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लालसा कुमारी और दूसरा स्थान शिल्पी कुमारी प्राप्त किए।

साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खेल भोपतपुर बनाम पट्टी और वॉली बॉल फाइनल मैच विशुनपुर बनाम जसौली के बीच खेला गया।कबड्डी प्रतियोगिता में भोपतपुर की टीम एवम वॉली बॉल में विशुनपुर बिजयी रहा।

अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मौजूद अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया।मौके पर कोटवा प्रखंड के एनवाईवी अफजल हुसैन,ललन कुमार,संतोष कुमार,मदन कुमार,राज कुमार महतो,कृष्णा सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।