चंपारण : होली में हुड़दंग करने वाले व डीजे बजाने वाले की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर रहेगी

पूर्वी चंपारण

मेहसी / प्रतिनिधि। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आज मेहसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम व डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाने का सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

डीजे बजाने वाले और डीजे मलिक पर विधि संगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन होली में हुड़दंग करने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखेगी और उस पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण यह पूरा क्षेत्र में 144 धारा लगा है। किसी प्रकार का भी जुलूस निकालने व टोली निकालने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा।

वहीं होलिका दहन वाले स्थान पर बालू की व्यवस्था करने तथा आग बुझने तक लोग वहां रहेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना नही हो। साथ ही होली में किसी को जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है, शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली के दिन सघन वाहन जांच किया जाएगा। होली के दिन सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी।

बैठक में बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम, डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी नंदिता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद अफजल अली अंसारी, चुलबुल ठाकुर, मुरारी शरण, मुखिया शैलेश कुशवाहा, इमाम हसन कुरैशी,मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी , मुखिया मुस्ताक अहमद, कयूम खान,ताजुल हक ताज, मोहम्मद हसरत खान ,सुरेश प्रसाद ,शत्रुघ्न प्रसाद यादव, सुबोध ठाकुर, चंद्र भूषण कुशवाहा, संजय कुमार,मोहम्मद अजीम, सरपंच उदय यादव, अली इमाम कुरैशी, मोहम्मद आरिफ,नईम खान गोलू खिलानी सहित अन्य लोग व डी जे मिलिक उपस्थित थे।