-मोतिहारी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की, ड्रोन से की जा रही निगरानी
Motihari, Rajan Dwivedi: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल एवं चकिया नगर परिषद क्षेत्र और सुगौली नगर पंचायत क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। वहीं इस चुनाव के लिए मोतिहारी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम की कमान अपर समाहर्ता पवन कुमार संभाल रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ड्रोन के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर जमाएं हैं। ताकि कहीं से कोई इस चुनाव में गड़बड़ी नहीं कर सके।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस ने संपूर्ण बिहार में अपनी तरह के एक अनूठे प्रयोग के तहत नगरपालिका चुनाव में सभी संवेदनशील स्थानों एवं विधिव्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। विदित हो कि मोतिहारी पुलिस पहले ही मद्यनिषेध के क्रियान्वयन में अपराधियों को नेस्तनाबूद करने और शराब विनिर्माण के अड्डों को विध्वंस करने के लिए नौका पेट्रोलिंग, रोड पेट्रोलिंग और ड्रोन पेट्रोलिंग करती आई है।
वहीं अब इस नगर पालिका चुनाव में ड्रोन के द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपद्रवी तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर निगाह रखने के लिए जिला पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक युक्त ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस ने सभी संवेदनशील स्थलों के पास सघन गश्ती एवं और सूचना संकलन के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस का प्रबल प्रयोग किया जा रहा है।
नगरपालिका चुनाव में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में प्रशिक्षित एवं हथियारबंद बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए उड़नदस्ता टीम तथा नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्यरत किया गया है। जिला पुलिस की टीम ने साइबर सेनानी ग्रुप्स एवं स्थानीय थाना के आसूचना संकलन नेटवर्क की मदद से पर्याप्त निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
चुनाव में लोकतांत्रिक स्वस्थ माहौल को क्षति पहुंचाने की कोशिश करने वाले आपराधिक तत्वों के विरुद्ध विधि की कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सभी जिम्मेदार नागरिकों को लोकतंत्र के इस महापर्व की बधाई देते हुए सभी से अपील किया है कि शांतिपूर्ण चुनाव को सफल बनाने की जिला पुलिस की इस महती मुहिम में सहयोग करें।