बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न, 80 फीसद पड़े वोट

पूर्वी चंपारण

Raxul/Law Kumar : रक्सौल शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के सत्र 2022-23 के लिए चुनाव संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद के लिए सुपौल से युगल किशोर अग्रवाल और दरभंगा से नीरज खेड़िया चुनावी मैदान में हैं। इस संबंध में सम्मेलन के रक्सौल इकाई के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि समूचे बिहार में सम्मेलन की 162 शाखाएं हैं तथा कुल 8037 मतदाता हैं। चूंकि रक्सौल इकाई में सम्मेलन के आजीवन सदस्यों की संख्या 101 है। इसलिए प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रक्सौल में बूथ स्थापित किया गया है।

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि आज रक्सौल में 80 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें आदापुर के मतदाताओं ने भी वोट डाले। मतदान के बाद बैलेट बॉक्स पटना भेजा जाएगा। चुनाव परिणाम 20 नवम्बर को सम्मेलन की आमसभा में धोषणा होगी। आज की चुनावी प्रक्रिया में चुनावी प्रभारी के रूप से पटना के मोहन श्रीवास्तव तथा दोनों प्रत्याशियों के बूथ एजेंट के रूप में दरभंगा के गोपाल अग्रवाल, तथा सहरसा के अमर दहलान तथा पीठासीन पदाधिकारी के रूप में सीताराम गोयल ने सक्रिय योगदान दिया।

मौके पर मेघराज अग्रवाल, शिव केशान, उमेश सिकारिया, अमित बजाज, नरेश मित्तल, रामकृष्ण केशान, मनोज शर्मा ,महेश छापड़िया, अनित सिकारिया, विशेष सिकारिया, विक्रम अग्रवाल, विजय मिश्र, विजय मिश्रा एवं दीपेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।