जल्द ही सभी किसानों के बीच उपलब्ध होगा यूरिया : मंत्री

पूर्वी चंपारण

पर्यटन मंत्री ने कृषि मंत्री से की बात, कहा होगा समस्या का समाधान

नौतन /उज्जवल भारद्वाज। जिले में यूरिया की किल्लत को देखते हुए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। यूरिया की किल्लत तथा किसानों की परेशानी को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह से वार्ता करते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। वही जिला पदाधिकारी, प0 चम्पारण से कलाबाजारियों पर नकेल कसने तथा अधिकारियों की उपस्थिति में खाद वितरण करने का निर्देश दिया है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले छः दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। उन्होने बताया कि अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 03 अगस्त तक युरिया का रैक पहुँच जाएगा। उसके बाद किसानों को पर्याप्त यात्रा में खाद उपलब्ध हो सकेगा। नौतन प्रखण्ड के कठैया चौक, नौतन बाजार, मंगलपुर बाजार, जगदीशपुर, बैरिया बाजार, पखनाहा बाजार तथा पटजिरवा बाजार में पर्याप्त खाद की उपलबधता हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश किया गया है। मंत्री ने कहा कि किसानों को परेशान करने वाले पदाधिकारी व दुकानदार नपेगें। सरकार किसानों के समस्याओं का निराकरण हर हाल में कर रही है।

यह भी पढ़े..