कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका

पूर्वी चंपारण

सुगौली, मृत्युंजय कुमार पाण्डेय। उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैयालाल की हत्या किए जाने का प्रतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कन्हैयालाल की बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में सुगौली के बाबा जयराम दास मठ परिसर से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर अपना प्रचंड़ विरोध दर्ज कराया। विरोध मार्च के दौरान विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की तथा हत्यारों के पुतले को आग के हवाले कर दिया। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उदयपुर के बर्बर हत्या कांड़ के आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे थे।

मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह कहा कि नुपूर शर्मा के समर्थन में आये कन्हैयालाल की मोहम्मद गौस व उसके साथियों ने कत्ल कर दिया बल्कि हत्याकांड का विडियो बना वायरल भी कर दिया। इतना ही इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि हत्यारों ने देश के प्रधानमंत्री तक की हत्या कर देने की धमकी डाली। जिसका सीधा मतलब है कि इनके लिए हिन्दुस्तान का संविधान और कानून कोई महत्व नहीं रखता है।

विरोध मार्च में विहिप व बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष रौशन झा,नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश हिन्दू, प्रखंड़ संयोजक सुनिल कुमार,बाबा मनीष दास,नगर उपाध्यक्ष श्याम शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर चौधरी,निरंजन दूबे ने इस जघन्य हत्याकांड के लिए फांसी की मांग सरकार से किया है।