कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित होनी है। सेकेंड टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी। सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर ने शुक्रवार दोपहर में 29 केंद्रों के प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाए। एक कमरे में 24 की बजाय 18 विद्यार्थियों को बिठाया जाए।
सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से प्रवेश पत्र विद्यालयों में भेजा जा चुका है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। 15 मिनट का समय विद्यार्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। परीक्षा हाल में पारदर्शी पेंसिल बाक्स या पाउच लाने की अनुमति रहेगी।
परीक्षा सेंटर पर छात्रों को पानी की बोतल व सैनिटाइजर लेकर आना होगा और उन्हें दो गज की फिजिकल दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि दसवीं के 9,832 व 12वीं कक्षा में 11492 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।