पंजाब : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव

Health

सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी डॉ. कमलजीत कौर और बेटा नवजीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री चन्नी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है।

मुख्यमंत्री की पत्नी और उनका दूसरा बेटा चंडीगढ़ के पास खरड़ गांव में रहते हैं, जबकि मुख्यमंत्री चन्नी चंडीगढ़ में हैं। विदित हो कि हाल ही में गत चार जनवरी को मुख्यमंत्री चन्नी के स्टाफ में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसी वजह से वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बठिंडा एयरबेस पर रिसीव करने नहीं पहुंच पाए थे।

हालांकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद मामला गरमाया तो मुख्यमंत्री चन्नी सामने आए और खुलकर लोगों से मिले और सभा को भी संबोधित किया। चन्नी बिना मास्क और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी देखे गए।

यह भी पढ़ें…

इस बीच, शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री चन्नी और उनका दूसरा बेटा रिदम दोनों पिछले एक सप्ताह से परिवार से नहीं मिले हैं। मुख्यमंत्री चन्नी और रिदम अभी चंडीगढ़ में हैं।