हैदराबाद/तेलंगाना/अंकिता राय : हैदराबाद में बीजेपी की रैली शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी इस रैली को संबोधित कर रहे हैं. ये रैली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद आयोजित की जा रही है. इस रैली को ‘विजय संकल्प सभा’ नाम दिया गया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत तेलुगू में की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना पराक्रम की पुण्यस्थली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने परेड ग्राउंड पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान मौजूद रहे.
पीएम ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना का स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है. तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हैं. आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं, तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं. तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं. राज्य के लोगों में बहुत प्रतिभा है. तेलंगाना अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है, इसकी कला और वास्तुकला हम सभी के लिए गर्व का विषय है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है. वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. पीएम मोदी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को भी संबोधित किया. पीएम के संबोधन के साथ ही आज ये बैठक संपन्न हो गई.
पीएम मोदी जब पिछली बार हैदराबाद आए थे तो उन्होंने इशारों-इशारों में टीआरएस पार्टी को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए निशाना साधा था. पीएम ने कहा था कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने विश्वास जताया था कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी.