हैदराबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना में स्कूल और कॉलेज को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया था।
तेलंगाना राज्य में कोविड-19 के 1,963 नए मामले सामने आये। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,07,162 हो गई है। महामारी से रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 4,054 तक पहुंच गयी।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 1,075 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 168 और मल्काजगिरि में 150 नए मामले सामने आये।