हैदराबाद (तेलंगाना) अंकिता राय प्रदेश के किसानों के लिए इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात के तौर पर एक बीमा योजना की शुरुआत की है। 15 अगस्त से ही लागू किए गए “रायतु”नामक इस इस बीमा योजना के तहत राज्य के 48 लाख किसान जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 59 साल के बीच है उन्हीं को लाभ मिलेगा।
बताया गया है कि लाभान्वित होने वाले सभी किसानों को 5 लाख रुपये तक का सुरक्षा प्रदान की जाएगी। योजना का मकसद यह है कि किसी भी वजह से जान गंवाने वाले किसान के परिवार को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के लिए अभी लगभग 48 लाख लाख किसान योग्य पाए गए हैं। पिछली सरकार ने इसके लिए लाइफ इंश्योरेंस को चिन्हित किया था और 3,600 करोड़ रुपये प्रीमियम भी दिया था। हालांकि अभी नई कांग्रेस सरकार ने यह तय नहीं किया है कि प्रीमियम के तौर पर कितनी रकम दी जाएगी।
इधर इस योजना के लगू हो जाने से पूरे तेलंगाना के किसानों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है। किसानों का मानना है कि रेवंथ रेड्डी सरकार ने किसानों के हित के लिए यह जो फैसला लिया है उससे किसान तबके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इधर आम चर्चा यह भी है कि इस योजना से रेवंत रेड्डी की सरकार को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी।