Hyderabad/Telangana/Ankita Rai: हैदराबाद के राजकोंडा पुलिस ने शहर के हयातनगर में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है जिसमें 33 युवाओं सहित चार लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने घटनास्थल से शराब की बोतलें और गांजे को बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी लोग शहर के दो अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। ये सभी छात्र उनमें से एक का जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए थे। मौके से एक 11 कारें एक बाइक पर 28 मोबाइल फोन जबसे गया।
क्या होती है रेव पार्टी
दरअसल रेव पार्टी मतलब होता है ड्रग्स, शराब, म्यूजिक, नाच-गाना और सेक्से का कॉकटेल। यह पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से ऑरगेनाइज की जाती हैं । इस पार्टी में जिन लोगों को बुलाया जाता है उनके अलावा किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। सर्किल के लोग ही इस पार्टी में शामिल होते हैं। तभी कई बार इस तरह की पार्टियां पुलिस की नजर से बच जाती हैं। तमाम तरह के अपराधी इन पार्टियों को आयोजित करते हैं या इसमें शामिल होते हैं।
विशेषकर ड्रग्स बेचने वालों के लिए यह रेव पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन जाती हैं। अभी तक मुंबई, पुणे, खंडाला, जयपुर और दिल्ली के आसपास के इलाके में इन पार्टियों को आयोजन आम था। हैदराबाद में यह मामला काफी चौंकाने वाला है। इन पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं होती है। रईसजादों लड़के लड़कियों की कुत्सित वासनाएं शांत करने के लिए रात के अंधेरे में इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है।