भारत की सबसे बड़ी महिला स्वामित्व व्यवसाय एक्सपो तीन दिनों के लिए हैदराबाद में किया जाएगा आयोजित

हैदराबाद /तेलंगाना

हैदराबाद,तेलंगाना/अंकिता राय। तेलंगाना का हैदराबाद शहर महिला स्वामित्व वाला व्यवसायो के लिए भारत के सबसे बड़े मंच बीडब्ल्यू की 2022 के दूसरे संस्करण में तीन दिनों के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। इस प्रदर्शनी की शुरुआत 11 मार्च से 13 मार्च तक हाईटेक्स में किया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस प्रदर्शनी में लोगों को एक से बढ़कर एक नए उत्पाद देखने को मिलेगा, जो आने वाले समय में बाजार को बदल कर रख सकता है। इन व्यवसायों में एक कोकोटांग शामिल है जो नारियल आधारित पेय है।  इसकी 121 किस्मे है जिसमें नारियल पानी के अलावे मॉकटेल, कॉफी एवं अन्य तरह के पेय पदार्थ शामिल है। इसके अलावा मंदिर के बचे हुए कचरो से बनने वाले उत्पाद है जो पुनः उपयोग में लाए जा सकते हैं। प्रदर्शनी में आपको बांस से बने हुए टूथब्रश, पत्तियों से बने हुए टेबल बेयर जो पत्तियों पर खाने की परंपरा को पुनर्जीवित करता है के उत्पाद देखने को मिलेंगे।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से इन महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को लोगों के सामने रखने और परखने का मौका मिलेगा। टीआईटी के उपाध्यक्ष राशिद अदन वाला ने कहा है कि 70 से अधिक उद्यमियों ने इस प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई है और कहा है कि अगर उन्हें कोई उत्पाद पसंद आया तो उसमें वह कंपनियां निवेश भी करेंगे। और इस तरह से नई नई बिजनेस आईडिया को एक प्लेटफार्म भी मिलेगा।

यह भी पढ़े…