हैदराबाद, तेलंगाना/ अंकिता राय। तेलंगाना के नेता केटीआर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि पप्पू अपने शब्दों पर संयम रखें। उन्होंने आगे कहा कि ” क्या भारत में कोई ऐसा राजनीतिक दल है जो कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहता है”।
राहुल ऐसे दल के नेता हैं जो किसी और द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। यहां तक कि वह अपने दम पर किसी सभा को संबोधित भी नहीं कर सकते। जब जब उन्होंने यह करने की गुस्ताखी की है तब तब वे हँसी के पात्र बने है। जो नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में नहीं जीत पाया वह पार्टी का नेता तेलंगाना में क्या चुनाव जिताएंगे।
राहुल गांधी हाल में ही 2 दिनों की तेलंगाना यात्रा पर थें। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने ने कहा कि मौजूदा सरकार राजा की सरकार हैं। जिसे आम लोगों की तकलीफ़ों से कोई लेना देना नहीं है।
तेलंगाना की सरकार आज भी किसानों की आत्महत्याओं को रोकने में विफल रही है। राज्य की जनता यह सब देख रही है और आने वाले चुनाव में लोग कांग्रेस की सरकार को चुनकर इन तकलीफों से मुक्ति पा सकते हैं।