हैराबाद, (तेलंगाना) अंकिता राय। हैदराबाद सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन बिल्कुल ही अस्त -व्यस्त हो गया है।बारिश की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राहत और बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने का आदेश जारी कया है। कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी करवाई करने की भी कड़ी चेतावनी दिए हैं। हालांकि सोमवार की सुबह से बारिश में कुछ कमी देखने को मिल रही है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बताते चलें हैदराबाद की बहुत सारी सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को एक जगह सता दूसरी जगह जाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात समस्याओं को देखते हुए लोग इससे बचने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की तमाम टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है।
वर्क फ्रॉम होम का निर्देश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने कहा कि तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर, साइबराबाद पुलिस ने सभी आईटी और आईटीईएस कंपनियों से दो सितंबर से अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा देने का अनुरोध किया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबराबाद यातायात) डी. जोएल डेविस ने एक परामर्श में कहा कि कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने से इस मौसम में आवागमन से जुड़े जोखिम कम हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस उपाय से सड़कों पर यातायात का दबाव कम करने में भी मदद मिलेगी तथा यह सुनिश्चित होगा कि आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।
इधर राज्य सरकार के सूत्रों के मताबिक बारिश और इससे उत्पन्न हुए बाढ के कारण अब तक राज्य में 5438 करोड़ का नुकसान हुआ है। 110 रिलीफ कैंप का भी निर्माण किया गया जिसमें 5000 से अधिक लोग शरणार्थी के तौर पर रहने को मजबूर हो रहे हैं। बताते चलें कि अगर आगे भी वर्षा की स्थिति यही बनी रही तो हालात और बद से बदतर होने की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।