हैदराबाद, तेलंगाना /अंकिता राय। रमजान के त्योहार में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। जिसका हैदराबाद के बाजारों इसका साफ असर दिख रहा है। चारमीनार और उनके आसपास के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रहा है लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं। तेलंगाना की विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राज्यों के लोग खरीदारी करने के लिए हैदराबाद के बाजारों में पहुंच रहे हैं। पिछले 2 वर्षों में रमजान के दौरान पूरी तरह से या आंशिक रूप से बाजार बंद रहने के बाद अब यह 24 घंटे खुला है।
ओल्ड सिटी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आबिद मोहम्मददीन ने कहा कि लोग देर रात तक खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। बाहर बाजार में आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र और कर्नाटक से दुकानदार और खरीदार यहां ईद की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इन बाजारों में नकली आभूषण से लेकर बच्चों के परिधान, डिजाइनर साड़ी, कढ़ाई वाले कपड़े, बुर्का, जूते, परदे, घर की सजावट की सामग्रियां, मेहंदी, अतर(इतर), शीर खुरमा, बिरयानी क्रोकरी सेट और अन्य सामानो की बाजार में भरमार लगी हुई है।
एक व्यापारी ने बताया कि अभी लगभग बाजार 2:00 बजे रात को बंद किया जा रहा है लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आएगा दुकाने सुबह तक खुली रहेगी या यह कहें की चौबीसों घंटे खुली रहेगी। लोकप्रिय लाद बाजार चूड़ी बाजार में शाम के दौरान भारी भीड़ देखी जा सकती है दुकानदारों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों में कोई खास कारोबार नहीं किया किंतु इस बार व्यवसाय की उम्मीद जगी है। इस साल ईद उल फितर 3 मई को मनाए जाने की उम्मीद है हालांकि जा चांद को देखने पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़े….