तेलंगाना सरकार यूक्रेन से आए मेडिकल छात्रों का खर्च उठाएगी : के सी आर

हैदराबाद /तेलंगाना

हैदराबाद,तेलंगाना/अंकिता राय। तेलंगाना के मंत्री केसीआर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि यूक्रेन से आए सभी छात्रों को यथासंभव मदद की जाएगी और उनका सत्र व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा| तेलंगाना राज्य के जो भी छात्र चिकित्सा की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे उन सभी छात्रों के शिक्षा का खर्च तेलंगाना सरकार वहन करेगीl

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई भारत की तुलना में काफी सस्ती है और इसी वजह से भारत से प्रतिवर्ष बहुत से छात्र मेडिकल करने के लिए यूक्रेन जाते हैंl रूस और यूक्रेन महायुद्ध के बीच हाल में ही ऑपरेशन गंगा के तहत 22000 भारतीयों को सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकाला गया हैl इनमें से ज्यादातर छात्र पढ़ाई करने यूक्रेन गए थेl

यह भी पढ़े..