हैदराबाद,तेलंगाना/अंकिता राय। नौकरियों में लैंगिक अंतर को बताते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और एम ल सी कविता ने शुक्रवार को उद्योग कर्मियों से महिलाओं को नौकरियों में मौका देने का आवाहन किया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
तीन दिवसीय बिजनेस वूमेन एक्सपो 2022 को संबोधित करते हुए कविता ने कहा कि कोविड-19 के दौरान 50% महिलाओं को अपनी नौकरी खोनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं था कि पुरुषों ने अपनी नौकरी महामारी के दौरान नहीं खोई, किंतु महिलाओं की तुलना में यह काफी कम था। उद्योग कर्मियों और कंपनियों को महिला सशक्तिकरण मैं अपनी भूमिका निभानी चाहिए और अधिक से अधिक महिलाओं को नौकरी में मौका देना चाहिए।
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/03/1e3878d5-559e-47b7-9ce1-17147f6188bb-1024x768.jpg)
कविता बिजनेसवुमन एक्सपो 2022 के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि थी। इससे कार्यक्रम की मेजबानी हितेश और सी ओ डब्ल्यू इंडिया ने संयुक्त रूप से की थी।
यह भी पढ़े…