हैदराबाद में आगजनी की घटना में दस बिहारी मजदूरों की मृत्यु

हैदराबाद /तेलंगाना

हैदराबाद,तेलंगाना/अंकिता राय। बुधवार की सुबह हैदराबाद के बोचागुड़ा इलाके स्थित एक कबाड़ गोदाम में आग लगने की वजह से मे बिहार के एक ही गांव के 10 लोगों की जान चली गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आग लगने की असली वजह जांच के बाद ही पता लगाया जा सकता है

कबाड़ गोदाम में कुल 12 मजदूर काम करते थे जिनमें से 11 मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से 10 बिहार के छपरा स्थित आजमपुरा गांव के निवासी थे। घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम का माहौल छा गया।

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे के रूप में देने का ऐलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के शरीर को बिहार भेजने की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दु:खद घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजा देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े…