झारखंड/ बीपी प्रतिनिधि। झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी की कार्रवाई जारी है। प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 ठिकानों और झारखंड के कुल 18 जगहों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।
प्रेम प्रकाश की झारखंड के नौकरशाहों और राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ मानी जाती है। अपने प्रभाव से उनपर कई अनुचित काम कराने का आरोप लंबे समय से लगते आया है। रांची के अरगोड़ा और अशोकनगर समेत 12 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से अब नए सिरे से छापेमारी की जा रही है। हरमू इलाके में अरगोड़ा चौक के पास चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के जिस दफ्तर में छापेमरी कर रही है, वो काफी दिनों से बंद था। हॉली एंजल स्कूल भी ईडी पहुंची है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा- झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, काफी सरकारी लेन-देन की जानकारी, मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा। झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम प्रेम प्रकाश का है। सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं। बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडे की सप्लाई किया करते थे। वो कई आईएएस अधिकारियों से करीबी हो गई। फिलहाल ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान है। कहा तो यहां तक जाता है कि हर ट्रांसफर-पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को लेकर कुछ दिन पहले कई ट्वीट कर लिखा था कि ‘प्रेम प्रकाश के यहां आखिर ईडी पहुंच गई। प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं, नेता, अधिकारी सब इनके जेब में, अमित भैया के तो सर्वे सर्वा, ट्रांसफर पोस्टिंग बिना इनकी मर्जी के नहीं। आगे का इंतजार’।