चंपाई सोरेन ने किया नई पार्टी का ऐलान

झारखंड

बीपी डेस्क। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे बल्कि अब उन्होंने अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर दिया है. बातचीत में चंपाई ने कहा कि हम अपना संगठन (पार्टी) बनाएंगे. हमारी विचारधारा जो है वैसी विचारधारा वाला कोई नया साथी मिलेगा तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ये दो चीज करना है. जनता की यही मांग है. चंपाई सोरेन के इस ऐलान से सत्तारूढ़ जेएमएम की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, चंपाई सोरेन, सोरेन परिवार के खासमखास रहे हैं. यही वजह रही कि जब हेमंत सोरेन जेल गए तो चंपाई सोरेन पर सीएम पद के लिए भरोसा जताया.

हालांकि जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने कमान अपने हाथ में ले ली. यही वजह रही कि चंपाई अब नई जमीन तलाश रहे हैं. चंपाई ने कहा, ”दिल्ली में हम किसी BJP नेता से नहीं मिले. अपने बच्चे और पोते से मिलने गए थे. आइने की तरह अपनी सोच और अपना विचार हमने जनता के सामने रख दिया है.

आदिवासी, दलित और गरीबों के लिए हम पहले से संघर्ष करते आ रहे हैं. आगे भी करेंगे. उनका हक अधिकार उन लोगों को हम दिलवाएंगे. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमने जो बातें लिखी थी उसको हम दोहराना नहीं चाहते थे. नई शुरुआत हमने कर दी है.”

वहीं JMM की तरफ से कहा जा रहा है कि चंपाई हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी में ही बने रहें. इस पर उन्होंने कहा कि हर आदमी का अपना अपना विचार है, JMM के नेताओं की जो भी सोच है, वो अच्छी है. विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पूरे झारखंड का दौरा करेंगे.

वहीं जीतन मांझी एनडीए में स्वागत आपका कर रहे हैं. इसपर चंपाई ने कहा कि जो भी हमारे शुभचिंतक हैं. उनका शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत बंद का ऐलान किया गया है उसको मेरा नैतिक समर्थन है.