रांची/बीपी टीम : पिछले एक साल से राज्य में गांव की सरकार एक्सटेंशन पर चल रही है। कार्यकारी समिति के जरिये जिला से लेकर गांवों तक काम कराये जा रहे हैं परन्तु अब जल्द ही झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा।
जानकारी के अनुसार झारखंड के बजट सत्र खत्म होते ही सूबे में पंचायत चुनाव होगा। चुनाव के लिए सरकार की तरफ से सहमति दे दी गयी है। अब राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा। बताया जा रहा है कि मार्च आखिरी और अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव के मैदान में कूदने वालों के लिए आने वाला एक महीना काफी चुनौती भरा होगा।
यह भी पढ़े…