अदालत ने बिरसा मुंडा जेल अथॉरिटी से आर के राणा की मौत से संबंधित मांगी रिपोर्ट

झारखंड ट्रेंडिंग

रांची/बीपी प्रतिनिधि। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने बिरसा मुंडा जेल अथारिटी से आरके राणा की मौत से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

पिछली सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता की ओर से अदालत को बताया गया था कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अदालत ने कहा कि जिन जिन लोगों का निधन हो गया है, वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में शपथ पत्र दाखिल करें। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

बता दें कि सीबीआई की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर लालू प्रसाद सहित अन्य की सजा बढ़ाए जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में जगदीश शर्मा को अधिकतम सात साल की सजा दी गई है, जबकि लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा मिली है। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव पर उच्च षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है। ऐसे में उन्हें भी अधिकतम सात साल की सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़े…