Deoghar : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिवबारात रूटलाईन का किया निरीक्षण

झारखंड

-शिवबारात रूटलाईन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….
-श्रद्धालुओं की सुविधा व सुगम जलार्पण के उद्देश्य से रुटलाइन में होल्डिंग पॉइंट की व्यवस्था की गई है सुनिश्चित:- उपायुक्त….

Satya Prakash: महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर आज दिनांक 17.02.2023 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व की तरह निकलने वाली शिव बारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने केकेएन स्टेडियम में शिव बारात हेतु किये जा रहे तैयारियों के अलावा रूट लाईन यथा- केकेएन स्टेडियम, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, आदि में श्रद्धालुओं हेतु की गयी सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने शिव बारात पथ में पड़ने वाले सभी नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए गए बेरिकेडिंग को और मजबूत करने को कहा; ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झाँकियों के भ्रमण के दौरान नालों या गड्ढों के वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना न रहे।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के ससमय कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण रूटलाईन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। साथ ही निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

आगे उपायुक्त ने महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए कतारबद्ध व सुगम जलार्पण को लेकर बनाए गए रुटलाइन का निरीक्षण करते हुए सरकार भवन मोड , बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, चिल्ड्रेन पार्क, शिवराम झा चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज व बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि जलार्पण को आने वाले श्रद्धालु आसानी से सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर अपने गंतव्य की ओर वापस लौटे।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, नगर निगम के सिटी मैनेजर सुधांशु रंजन, हिमांशु शेखर, सहायक एसएमपीओ अभिमन्यु पांडेय, नगर निगम के टीम एवं संबंधित विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।