स्टेट डेस्क/रांची। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार केस में भी सीबीआई अदालत ने मंगलवार को दोषी करार दिया है। हालांकि लालू समेत 75 दोषियों की सजा का ऐलान 21 फरवरी को किया जाएगा।
अब खबर आ रही है कि लालू अदालत से जेल की जगह रिम्स अस्पताल भी जा सकते हैं। लालू के वकील ने अदालत में उनकी सेहत की दुहाई देते हुए एक अर्जी दायर की है। दोपहर दो बजे इस पर सुनवाई होनी है। चारा घोटाले से जुड़े इस केस में कुल 99 लोग आरोपी थे जिनमें से लालू यादव समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है।
रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने 36 लोगों को 3-3 साल की जेल की सजा सुनाई है। डोरंडा कोषागार मामले में बचाव पक्ष के वकील संजय कुमार के मुताबिक इसी मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है, हालांकि उन्हें सजा सुनाया जाना बाकी है।
यह भी पढ़ें…