Jharkhand : विधायकों के लिए चार्टर प्लेन और रिजॉर्ट बुक

झारखंड

Jharkhand, Beforeprint: सियासी उठापटक के बीच झारखंड से बड़ी खबर आ रही है। सूचना है कि सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) विधायकों को लेकर अब जल्द ही रांची से रायपुर फुर्र हो जाएंगे। इसके लिए 72 सीटर इंडिगो चार्टर बुक किया गया है। शाम चार बजे इंडिगो की फ्लाइट है। दरअसल ऑफिस फॉर प्राफिड मामले में हेमंत सोरेन पर सदन की सदस्यता जाने का खतरा मंडला रहा है। राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद के अयोग्य ठहराने का आदेश निर्वाचन आयोग (ECI) को भेज सकते हैं। ऐसे में किसी खास को अपनी कुर्सी सौंपना उनके पास एक मात्र उपाय रह जाएगा। इस बीच बीजेपी के आपरेशन लोटस का भी खतरा है।

इसलिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी लिए समर्थक विधायकों को लेकर कभी वह गेस्ट हाउस का रुख कर लेते हैं तो कभी कहीं और का। आज जो सूचना आ रही है उसके मुताबिक अब इंडिगो से चार्टर प्लेन के जरिए रायपुर जाने की योजना है। इसके लिए 72 सीटर विमान बुक भी हो चुका है। वहीं रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट के सभी 47 कमरों को विधायकों के लिए बुक कर दिया गया है। विधायकों के यहां शाम 7 बजे तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक विधायकों के साथ सीएम नहीं जाएंगे। उधर, पहली सितंबर को हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। इसके पहले 29 अगस्त को हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की विधायकी पर भी चुनाव आयोग में चर्चा हुई लेकिन, इस पर कोई फैसला नहीं हो सका। बैठक में जनता से जुड़े फैसले की कम और सरकार से जुड़े फैसले की ज्यादा उम्मीद है।